चाइल्डलाइन ने बीमार बच्ची को कराया जिला अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी। शहर की आदिवासी बस्ती मदकपुरा की एक ढ़ाई वर्षीय मासूम बच्ची की बीमार होने की सूचना मिलने पर चाइल्डलाइन ने मौके पर 22 नबंवर की रात को ही तुरंत ऐबूलेंस पहुंचाकर बीमारी बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार कर कुपोषित हालत में होने के कारण अगले दिन सुबह एनआरसी केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

खून की कमी होने के चलते चाइल्डलाइन के सदस्य ने बच्ची को अपना खून भी दिया है। अभी भी बालिका का इलाज जारी है।

चाइल्डलाइन को 22 नंबवर की रात सूचना मिली कि आदिवासी बस्ती मदकपुरा में घनश्याम आदिवासी की ढ़ाई वर्षीय बेटी की पेशाब बंद है और उसकी हालत गं ाीर है। सूचना पर चाइल्डलाइन ने घनश्याम के घर ऐबूलेंस ोजकर बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया गया। सुबह बालिका की हालत में सुधार हुआ लेकिन उसकी हालत कुपोषित होने के कारण बालिका को एनआरसी केन्द्र में भर्ती कराया गया साथ ही बालिका को खून की कमी होने के कारण चाइल्डलाइन के सराफत खान ने अपना खून देकर उसकी मदद की। बालिका का अभी भी इलाज जारी है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!