प्रहलाद भारती ने विधानसभा में उठाया पोहरी का जल संकट, नहीं मिला समाधान

शिवपुरी। पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने गुरूवार को विधानसभा में पोहरी मेें छा रहे गंभीर पेयजल संकट के मुद्दे को काफी गंभीरता से उठाते हुए इस समस्या के लिए अलग से विशेष बजट उपलब्ध कराते हुए इस समस्या को खत्म करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित कराया लेकिन कोई ठोस समाधान हाथ नहीं आया। मामला फिर जिला प्रशासन के पास पहुंच गया।

विधायक भारती ने बताया कि पोहरी विधानसभा में अल्पवर्षा के कारण पेयजल की गंभीर समस्या है। हैण्डपंपो व नलकूपों का जलस्तर काफी नीचे चला गया हैै। अधिकतर हैण्डपंप व नलकूप सूख चुके हैै जिससे आमजनता को पेयजल के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैै। आने वाले समय में यह समस्या और अधिक विकराल हो सकती हैै। जिला प्रशासन द्वारा पेयजल प्रतिरक्षण अधिनियम के तहत विधानसभा पोहरी को जलअभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है। इसलिए पोहरी में इस समस्या के निराकरण हेतु विशेष कार्ययोजना बनाकर नवीन नलकूप, पुराने नलकूपों में पाइप बढ़ाने का काम कराया जाना आवश्यक हैै।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!