लाल माटी क्षेत्र में हुआ रविन्द्र और मुन्नालाल का सम्मान

शिवपुरी। शिवहरे समाज द्वारा कोलारस के नवनिर्वाचित नपं अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे और शिवपुरी नगरपालिका के अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह का स मान समारोह लाल माटी क्षेत्र में स्थानीय निवासियों तथा शिवहरे समाज द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्षद्वय ने शिवपुरी और कोलारस को विकासधारा से जोडऩे और प्रदेश पटल पर लाने का वायदा किया। साथ ही क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। साथ आयोजनकर्ताओं को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में मंचासीन अतिथियों में तरूण सत्ता के प्रधान संपादक डॉ. रामकुमार शिवहरे, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन सिह सेंगर, शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राकेश गुप्ता और वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद पति सुधीर आर्य भी थे। सभी अतिथियों का आयोजकों ने शॉल और श्रीफल भेंट कर स मान किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम कोलारस से तीसरी बार नपं अध्यक्ष पद पर निर्वाचित रविन्द्र शिवहरे ने वहां मौजूद जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने यह भ्रांति फैलाई है कि केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है जिस कारण कांग्रेस शासित नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों में विकास संभव नहीं है, लेकिन मैंने इस असंभव को संभव बनाया है। पिछले दस वर्षों में प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी कोलारस में भरपूर विकास हुए हैं और इन्हीं विकासों के आधार पर आज उन्हें तीसरी बार वहां की जनता ने अपना प्रतिनिधित्व सौंपा है। 

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उनके क्षेत्र में भाजपा ने जीत के लिए एडी चोटी का दम लगाया था, लेकिन इसके बावजूद भी जनता ने उन पर विश्वास किया और अब वह उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि कोलारस सहित शिवपुरी में भी कांग्रेस के मुन्नालाल कुशवाह पर क्षेत्र की जनता ने विश्वास किया है और भाजपा को नकारा है और वह भी शिवपुरी में हर संभव मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। श्री शिवहरे के बाद मुन्नालाल कुशवाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं सदैव शिवपुरी की जनता का आभारी रहूंगा और हमेशा एक सेवक की तरह उनकी सेवा में तत्पर रहंूगा। 

उन्होंने कहा कि अभी तक जनता नगरपालिका के चक्कर लगाती थी, लेकिन अब उनके कार्यकाल में नगरपालिका उनके चक्कर लगाएगी और उनकी समस्याओं का शीघ्र निदान किया जाएगा। कार्यक्रम में शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे ने भी अपने विचार व्यक्त किए और उन्होंने कहा कि मुन्नालाल कुशवाह और रविन्द्र शिवहरे से जनमानस को अत्यधिक अपेक्षाएं हैं और वह चाहते हैं कि दोनों उन जनपेक्षाओं पर खरा उतरें और अपने-अपने क्षेत्र में विकास की नई-नई ईबारतें लिखें। 

कार्यक्रम में पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। उक्त कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद पति सुधीर आर्य सहित सेवादल के सब्बीर खां, बसंत कुशवाह, श्रीलाल कुशवाह सहित बड़ी सं या में वार्डवासी और शिवहरे समाज के लोग मौजूद रहे। वहीं समाज के नक्टूराम शिवहरे, सरबनलाल शिवहरे, कन्हैयालाल शिवहरे, शिवचरण कुशवाह, लक्ष्मीनारायण शिवहरे, पप्पू शिवहरे, निर्मल शिवहरे, दीपक शिवहरे ने भी अध्यक्षद्वय का माल्र्यापण कर स्वागत किया।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!