पिछोर की सविता बनीं एसआई

शिवपुरी। जिले के पिछोर तहसील के ग्राम बदरखा की होनहार छात्रा सविता शर्मा ने सब इंस्टपेक्टर परीक्षा 2013 में सफलता हांसिल कर गांव का नाम रोशन किया है। सविता ने अपनी सफलता पर खुशी जताते हुए कहा है कि वे ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं पर अत्याचार रोकने की दिशा में काम करना चाहती हैं।

पिछोर के ग्राम बदरखा में सविता अपने मामा ब्रजमोहन पाठक के घर पर रहती थीं और वहीं रहकर सब इंस्टपेक्टर परीक्षा की तैयारी कर रहीं थीं। उनका दूसरे प्रयास में सब इंस्टपेक्टर जिला पुलिस के लिए चयन हुआ है। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने नाना पूर्व जनपद सदस्य मनका पंडित मोतीलाल पाठक, पिता अनारीलाल शर्मा, माता श्रीमती मुन्नीदेवी एवं मामाजी ब्रजमोहन पाठक से मिली प्रेरणा को दिया है।

 वे कड़ी मेहनत और लगन को अपनी सफलता का आधार बताती हैं। सविता ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं पर तरह तरह के अत्याचार होते हैं इन्ही के खिलाफ कुछ कर गुजरने की भावना के साथ मैंने एसआई परीक्षा की तैयारी की और उसमें सफलता भी मिली।