बिजली कंपनी के जेई एमआर सि​दि्दकी के घर मिले चोरी के पाइप

शिवपुरी। शहर के फिजीकल चौकी क्षेत्र स्थित सुभाष कॉलोनी में मौजूद एक शासकीय बोर खराब होने के कारण उसके 17 पाइप बोर के पास पड़े थे। जिन्हे रात को अज्ञात चोर चुराकर ले गया।

घटना के बाद से कॉलोनीवासी इस पड़ताल में लगे थे कि आखिर पाइप कहां गए। बाद में कॉलोनी के कुछ लोगो को जानकारी लगी कि पाइप एक मिनी मेटाडोर में रखकर गए है। सुबह उक्त मेटाडोर के नंबर से जब जानकारी जुटाई गई तो उक्त चोरी गए सभी 17 पाइप पुरानी शिवपुरी के तलैया मौहल्ला निवासी एक बिजली कंपनी के जेई के घर में मिले। पुलिस ने उक्त 17 पाइपों को जेई के घर मे से बरामद कर लिया हैै।

हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है जबकि पुलिस ने सैकड़ो की संख्या में मौजूद लोगो व मीडियाकर्मियो के सामने पाइप बरामद करने की कार्रवाई की थी।

सुभाष कॉलोनी में बीते रोज एक शासकीय बोर खराब हो गया था। बोर सही करने के लिए नगर पालिका के कर्मचारी बोर के पाइप निकालकर बोर के पास रखकर मोटर को सुधारने के लिए ले गए थे। इधर बीती शाम एक मिनी मेटाडोर में कोई बोर में से निकले 17 लोहे के पाइप चुराकर ले गया।

पाइप जाते हुए कॉलोनी के एक जागरूक नागरिक ने देख लिया जिसने कॉलोनी के अन्य लोगो के साथ जब मामले की पड़ताल की तो उन्हे जिस गाड़ी से पाइप गए थे उस वाहन का नबंर मिल गया जिसके बाद उन लोगो ने वाहन चालक से पूछताछ कर पाइपों के संबंध में मिली जानकारी को फिजीकल पुलिस को बताया। जिस पर से मौके पर पहुंची फिजीकल चौकी पुलिस ने पुरानी शिवपुरी के तलैया मौहल्ले में रहने वाले बिजली कंपनी के जेई एमआर सिद्दीकी के घर उक्त सभी चोरी गए १७ पाइप बरामद किए।

बताया जा रहा है कि इन पाइपों को उक्त अधिकारी के पुत्र ने अपने एक मित्र के साथ चोरी किए है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में फिलहाल अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में जांच के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की बात बोल रही है।

-


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!