शिवपुरी। नरवर के ग्राम बेरखाड़ी में रहने वाले एक युवक ने डीएड कोर्स करवाने के नाम पर करैरा के ग्राम रमजीपुर के एक छात्र से एक वर्ष पहले 20 हजार रूपए फर्जी तरीके से ले लिए।
निर्धारित समय में न तो छात्र को कोर्स कराया गया और न ही उसे पैसे मिले। इसके बाद पीडि़त छात्र ने नरवर थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर से पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिर तार कर लिया है। इसके साथ ही पुिलस ने आरोपी के कब्जे से छात्र से लिए गए रूपए भी बरामद किए है।
जानकारी के मुताबिक इन दिनो जिले भर में डीएड के नाम पर छात्रो से लूट का धंधा जोरो पर है। इसी क्रम में करैरा के ग्राम रमजीपुर निवासी रामसिंह कुशवाह ने नरवर के ग्राम बेरखाड़ी में रहने वाले छिंगाराम उर्फ हुकूम पुत्र रामभरोसे सिंह कुशवाह को डीएड करवाने के लिए २० हजार रूपए दे दिए।
इसके बाद एक वर्ष बीत गई न तो छिंगाराम ने उसे कोर्स करवाया और न ही उसके पैसे दिए। इसके बाद पीडि़त युवक नरवर थाना पहुंचा जहां इस मामले में एएसआई आरडी कुशवाह ने आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए उसे गिर तार कर युवक से ली गई २० हजार रूपए भी बरामद कर लिए है।