शिवपुरी। शहर के सिद्धेश्वर क्षेत्र स्थित शक्ति कॉलोनी निवासी एक 12वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलें की जांच शुरू कर दी है।
शहर के सिद्धेश्वर के समीप गूजरताल निवासी 12वीं के छात्र शिवम पुत्र फूल सिंह लोधी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक 12वीं का छात्र है और आज शाम को घर में ही अध्ययन कर रहा था। इसी दौरान अचानक शिवम को क्या हुआ कि उसने अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया और फांसी का फंदा लगाकर झूल गया।
घटना की जानकारी उसके पिता फूल सिंह लोधी को लगी तो वे शिवम को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।