कुत्ते को बचाने अनकंट्रोल्ड हुई बस पलटी, दर्जनों यात्री घायल

बदरवास। ग्वालियर से गुना जा रही एक यात्री बस शुक्रवार की सुबह बदरवास के ईसरी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार यात्रियों की मानें तो बस के सामने अचानक से एक कुत्ता आया जिसे बचाने के फेर में चालक ने बस को सड़क से उतार दिया और यह दर्दनाक हादसा हुआ।

इस घटना में बस में सवार लगभग आधा सैकड़ा यात्रियों में से आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से एक को बेहतर इलाज के लिए गुना स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्वालियर से गुना की और जाने वाली शरद बस आज सुबह करीब 9 बजे बदरवास के ईसरी गांव के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान अचानक से एक कुत्ता बस के सामने आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में बस चालक ने बस को मोड़ा तो बस तेज गति में होने के कारण अंसतुलित होकर पलट गई। इस घटना में बस में सवार लोगो में से प्रकाश केवल नलखेड़ी थाना राघोगढ़, मांगीलाल केवट राघौगढ़, घनश्याम सोनी सिरोंज, रमा देवी पत्नी घनश्याम सोनी, बादामी बाई पत्नी मोहन भार्गव अटलपुर सरपंच, सत्येंद्र पुत्र मोहन भार्गव अटलपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को बदरवास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं एक की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसे उसके परिजन गुना अस्पताल ले गए उसके नाम का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस मामले में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!