शिवपुरी। कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत एक बाईक पर सबार दो युवको ने एक दंपत्ति को उस समय कटटे की नोक पर लूट लिया जब वह अस्पताल से अपना ईलाज कराकर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार लच्छू कुम्हार पुत्र सेमा कुम्हार निवासी सुनाज कोलारस हाल निवासी कुम्हार मोहल्ला फतेहपुर बीते रोज रात के लगभग 8 बजे अपनी पत्नि का उपचार जिला चिकित्सालय से कराकर अपने घर वापस जा रहे थे।
बताया गया है कि ये दंपत्ति हाथी खाना क्षेत्र से गुजर रहे थे उसी समय बाईक पर बदमाशो ने इस दंतत्ति को लिफ्ट देने के बहाने बाईक पर बिठा लिया और एकांत में ले जाकर कट्टे की नोक पर लच्छुराम कुम्हार की गले की सोने की चैन व पत्नि के चॉदी के जेवर और नगदी दो हजार रूपए लूट कर फरार हो गए।
लूटे दंपत्ति द्वारा घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी पुलिस ने अज्ञात लूटेरो ने खिलाफ धारा 382 भादवि के तहत अपराध कायम कर लिया और फरार लूटेरो की तलाश शुरू कर दी है।