श्रमदान कर मनाया मानवाधिकार दिवस

शिवपुरी। विश्व मानवाधिकार दिवस कल नवांकुर संस्था बरैया कृषि बागवानी एवं जन कल्याण समिति द्वारा बड़ौदी सहराना में श्रमदान कर मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र जन अभियान परिषद के धमेन्द्र सिंह सिसोदिया ने की।
वहीं संस्था के सचिव विनोद जैन ने शिक्षा, भोजन और स्वतंत्र रहने के अधिकारों की जानकारी वहां मौजूद लोगों को दी। कार्यक्रम में एकता परिषद के रामप्रकाश शर्मा भी उपस्थित रहे। जिन्होंने मानवाधिकार दिवस पर शराब त्यागने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के समापन पर वहां मौजूद आदिवासी पुरूष, महिलाओं और बच्चों को कपड़ों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में राजेन्द्र, बलवीर, मुलायम, संजय, केदार, रूस्तम, रूपा, भागवती, ध्ंाती एवं अन्य आदिवासी उपस्थित रहे। 


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!