दिल्ली पहुंची यशोधरा, की केन्द्रिय मंत्रियों से मुलाकात

शिवपुरी। उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रीकर तथा खेल मंत्री श्री सरबानन्द सोनोवाल से मुलाकात की।

मंत्री श्रीमती सिंधिया ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में तीन हाइ-वे क्रमश: ग्वालियर-शिवपुरी-देवास, भोपाल-नागपुर तथा जबलपुर-रीवा-बनारस को पूरा करवाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि इससे मध्यप्रदेश में औद्योगीकरण तेज हो सकेगा।

श्रीमती सिंधिया केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रीकर से भी मुलाकात की। उन्होंने श्री पर्रीकर से मध्यप्रदेश में डिफेंस मेन्युफेक्चरिंग उद्योगों की संभावनाओं को लेकर चर्चा की। केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने जनवरी माह के अंत में मध्यप्रदेश आने का आश्वासन दिया। श्रीमती सिंधिया ने श्री पर्रीकर को मध्यप्रदेश की रक्षा उत्पाद संयंत्र निवेश नीति भी भेंट की।

श्रीमती सिंधिया ने केन्द्रीय खेल मंत्री श्री सोनोवाल से मिलकर उन्हें मध्यप्रदेश आने का आमंत्रण दिया। केन्द्रीय खेल मंत्री ने इसी माह के अंत में मध्यप्रदेश आकर विभिन्न खेल अकादमी को देखने की बात कही।

श्रीमती सिंधिया ने इंडिगो एयरलाइन्स के चेयरमेन श्री राहुल भाटिया से मुलाकात कर भोपाल में इंडिगो फ्लाइट की शुरूआत करने की बात कही