शिवपुरी। केन्द सरकार द्वार स्वीकृत शिवपुरी और छिदंवाडा के मेडीकल कॉलेजो का स्थान परिर्वतन की खबरो को कांग्रेस संगठन ने प्रमुखता से लिया और गत दिवस कांग्रेस विधायक दल ने मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर शिवपुरी और छिंदवाडा के मेडीकल कॉलेजो को शिवपुरी और छिंदवाडा से अन्य जगह स्थानांतरित नही करने को कहा।
मप्र काग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेडा, विधायक रामसिंह यादव, इमरतीदेवी, सकुन्तला खटीक, गोपाल सिंह, उमंग श्रांगार, लाखन सिंह सहित कांग्रेस के 10 विधायकों ने सामुहिक रूप से शिवपुरी और छिंदवाडा जिले की जनता की भावनाओ से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन भावनाओ के अनुरूप कांग्रेस के विधायको को आश्वासन दिया है कि शिवपुरी और छिंदवाडा के लिऐ स्वीकृत मेडीकल कॉलेजो का स्थान नही बदला जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश जैन आमोल ने दी है और आशा व्यक्त की है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जन भावनाओ के अनुरूप इस बार जिला शिवपुरी की अपेक्षाओ पर खरे उतरेगें और विधायको को दिये आश्वासन के अनुरूप शिवपुरी में शीध्र ही मेडीकल कॉलेज का कार्य प्रारंभ कराने में अपना योगदान देगें।