25 वर्षों बाद शिवपुरी में कमल की बजाए पंजा को मिली नगरीय निकाय की कमान

शिवपुरी। शिवपुरी के इतिहास में बड़े लंबे अर्से बाद कांग्रेस के हाथ नगर पालिका की कुर्सी आई है। इसके पहले लगातार ााजपा ने अपना कब्जा जमाया तो वहीं एक बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जगमोहन सिंह सेंगर ने ाी नपाध्यक्षी की ताजपोशी की थी।
इसके बाद अब लग ाग 25 वर्षांे से कांगे्रस को नगरीय निकाय के रूप में मुन्ना लाल कुशवाह की जीत होना एक इतिहास रचने के ही समान कहा जाएगा। यूं तो यहां ााजपा के प्रत्याशी हरिओम राठौर को जिताने के लिए कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे ंिसंधिया ने पूरे नगर में रोड़ शो किया और स्वयं चार-चार दिन रूककर नुक्कड़ स ााऐं ाी की बाबजूद इसके वह अपने प्रत्याशी को जिता नहीं सके। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के ही पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक दिन की स ाा कर पूरा माहौल कांग्रेस के पक्ष में कर दिया और यहां कांग्रेस के मुन्ना लाल स्वयं को ज्योतिरादित्य सिंधिया के आर्शीवाद अनुरूप जीत का सेहरा बांधना स्वीकार कर रहे है। ाले ही इस जीत में उनके अग्रज माने जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सांवलदास और उनके पुत्र राकेश गुप्ता की कमान कहें या उनके प्रति समर्पण का ााव जिसके चलते यहां सांवलदास परिवार का ाी मान बढ़ा है।

इस तरह मिले प्रत्याशियों को मत
नगरपालिका शिवपुरी के अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस ने एक नया इतिहास कायम किया है। प्रत्यक्ष पद्धति से चौथी बार हो रहे चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नालाल कुशवाह ने पहली बार कांग्रेस का परचम लहराने में शानदार ढंग से सफलता हासिल की है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी हरिओम राठौर को 5900 मतों से पराजित कर चमत्कार कर दिखाया है। मुन्नालाल को जहां 35546 मत मिले वहीं भाजपा प्रत्याशी हरिओम कुल 29646 मत ही बटोर पाए। 8 चक्रों में संपन्न हुई मतगणना में प्रारंभ से ही कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नालाल कुशवाह का पलड़ा भारी रहा और सिर्फ दो चक्रों चौथे और छठवे चक्र में ही भाजपा प्रत्याशी हरिओम राठौर आगे रहे। लेकिन शुरू से ही मुन्नालाल ने जो बढ़त हासिल की। फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। निर्दलीय प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गुर्जर ने 10218 मत प्राप्त किए। जबकि बसपा प्रत्याशी लक्ष्मणदास त्यागी को 3490 और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजल खान को 3098 मत हासिल हुए। 12 प्रत्याशियों में सबसे कम मत राधेश्याम सोनी को 253 मिले। जुगल किशोर खचेरा को 381, परमानंद को 522, माणिकचंद राठौर को 238, राजकुमार साहू को 602, राजकुमार सोनी को 687, रामजीलाल कुशवाह को 989 मत प्राप्त हुए। जबकि नोटा का इस्तेमाल 983 मतदाताओं ने किया।  

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!