शराब के नशे में पुलिसकर्मी ने ऑटो चालक को धुना

शिवपुरी। इसे पुलिस की हठधर्मिता ही कहेंगें कि एक ओर तो जहां उसे ईमानदारी के रूप में सूबेदार जैसे वरिष्ठ अधिकारी को निलंबन का दंश झेलना पड़ा तो वहीं दूसरी ओर पुलिस का ही एक कर्मी जो सिविल ड्रेस में रहकर एक ऑटो वाले से जा  िाड़ा।
चूंकि ड्रेस नहीं थी इसलिए तत्समय तो वह शांत रहा और घर जाकर पुलिस की ड्रेस पहनकर आया फिर उसी ऑटो वाले को पकड़कर उसके साथ ना केवल मारपीट की बल्कि उसे थाने ले गए और मारपीट के बाद दबाब बनाकर लि िात रूप से राजनीमा ाी कर लिया। पीडि़त  ऑटो चालक इस घटना से काफी आहत है और वह पल-पल पुलिस को कोस रहा है। घटनाक्रम मे जिस प्रकार से पुलिसकर्मी ने अपनी वर्दी का रौब झाड़ा उससे प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं पुलिस का आमजन से विश्वास उठ रहा है। अब दे ाना होगा कि इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी क्या कदम उठाते है।

जानकारी के अनुसार ऑटो चालक मनीष धाकड़ अपने ऑटो मे एक बीमार मरीज को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जा रहा था कि त ाी अग्रसेन चौक के निकट ऑटो चालक की दूसरी ओर से आ रहे पुलिसकर्मी सुनील सेंगर से उसकी ऑटो टकरा गई। चूंकि तत्समय पुलिसकर्मी सुनील ड्रेस नहीं पहने था इसलिए उसने ऑटो चालक से ज्यादा बहस नहीं की, लेकिन कुछ ही देर बाद वह जिला चिकित्सालय में फुल पुलिस की ड्रेस में आया और आते ही उसी ऑटो चालक मनीष को वाहन से निकालकर अपने हाथ में लिए डण्डे से मारपीट कर दी। इस दौरान अस्पताल के अन्य लोग यह पूरा मामला समझते उससे पहले किसी ने ाी इस पुलिसकर्मी को मारपीट करने से नहीं रोका और त ाी पुलिसकर्मी इस ऑटो चालक के साथ मारपीट करते हुए उसे घसीटकर कोतवाली थाना ाी लेकर गया। जहां लि िात रूप से दबाब में आकर ऑटो चालक से राजीनामा के कागजातों पर हस्ताक्षर करा लिए। पीडि़त जब पुलिस थाने से छूटकर आया तो वह काफी आहत था जिसमें बताया जाता है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत्त था और उसने ऑटो चालक के साथ अकारण मारपीट की। इस मारपीट के बाद वहां मौजूद अन्य लोगों में अब यह ाय सताने लगा है कि वर्दी का रौब झाड़कर पुलिसकर्मी अपनी हठधर्मिता कर आए दिन इस तरह की वारदात करते रहते है जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया। पीडि़त ने समाचार पत्र के माध्यम से पुलिस से उक्त पुलिसकर्मी के विरूद्घ कार्यवाही की मांग की है। यहां बताना होगा कि दिवस जहां सूबेदार को पर्यवेक्षक के वाहन रोकने पर निलंबित कर दिया तो वहीं अब इस तरह पुलिसकर्मी के द्वारा एक ऑटो चालक के साथ मारपीट करना कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है। दे ाना होगा कि इस मामले में पुलिस क्या कदम उठाती है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!