पडौसी के घर में घुसे युवको ने चुराए 20 हजार रूपए

शिवपुरी। करैरा के ग्राम सुनारी में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात तीन युवक अपने पड़ौस के ही एक मकान में घुस गए और घर में से 20 हजार रूपए चुराकर ले गए।

तीनों चोरो को जाते हुए घर में मौजूद महिला ने देख लिया जिसके बाद तीनो के खिलाफ पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सुनारी निवासी कल्पना पत्नी रतन सिंह रावत बीती रात अपने घर में अकेली सो रही थी। अचानक आधी रात को उसे वर्तनों की खटपट की आवाज सुनाई दी। तो उसने उठकर देखा तो गांव के ही तीन लोग लल्ला, कप्तान व कालीचरण जातिगण कुशवाह उसे भागते हुए नजर आए।

बाद में उसने देखा तो कमरे में रखी अलमारी में से २० हजार रूपए गायब थे। घटना के बाद सुबह कल्पना ने अपने पति के साथ थाने जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिस  पर से पुलिस ने उक्त तीनों युवको के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!