1000 आदिवासियों ने कलेक्टोरेट घेरा

शिवपुरी। यूं तो मानवाधिकार दिवस 10 दिसम्बर को प्रतिवर्ष मनाया जाता है लेकिन आज यह दिन आदिवासियों को उनके अधिकार के लिए मांगता हुआ नजर आया। मामला इस प्रकार है कि कलेक्ट्रेट में आज मानवाधिकार संगठन के बैनर तले सहरिया उत्थान के लिए कार्य करने वाली संस्था जिसमें करैरा, नरवर, पिछोर, पोहरी, करैरा, शिवपुरी के साथ-साथ राजस्थान के बारां जिले के लगभग 1000 लोगों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और अपने हक को मांगा।


जिसमें इन आदिवासियों की मांग थी कि उन्हें वन अधिकार के पट्टे दिए जाए, विस्थापन के मुद्दों पर कार्य किया जाए व दबंगों द्वारा उनकी छीनी गई जमीनों का सीमांकन किया जाए व नरेगा के तहत समय पर और कार्य करने के एवज में मजदूरी के उचित दाम प्रदाय किए जाए तभी मानवाधिकारों को उनके अधिकारों का लाभ मिल सकेगा। इस दौरान हजारों की संख्या में महिला-पुरूषों ने बुलंदी के साथ अपने अधिकारों केा मांगा। इस पर बाद में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इन आदिवासियों को समझाईश देकर व उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।