खनियांधाना में भाजपा का सूपड़ा साफ, सिर्फ 1 पार्षद जीता

शिवपुरी। खनियांधाना नगर निकाय चुनाव में कांगे्रस ने भाजपा का सफाया कर दिया है यहां मोदी-शिवराज फेक्टर नही केपी सिंह के जादू चला है,अध्यक्ष पद के साथ-साथ पार्षद  के चुनावो में नगर के 15 वार्डो में मात्र 1 पार्षद ही भाजपा का चुनकर आया है, कांग्रेस के 13 पार्षर्दा ने नगर में और निर्दलीय का 1 पार्षद जनता ने चुनकर परिषद में भेजा है।

नगर पंचायत खनियांधाना में विजयी घोषित किए गए पार्षद उ मीदवारों में वार्ड क्रमांक-1 में कांग्रेस के आशीष जैन(प्राप्त मत 282), वार्ड क्रमांक-2 कांग्रेस उ मीदवार राजावेटी (प्राप्त मत 416), वार्ड क्रमांक-3  कांग्रेस के भग्गु आदिवासी (प्राप्त मत 234), वार्ड क्रमांक-4  कांग्रेस सीमा राजीव सेन(प्राप्त मत 183), वार्ड क्रमांक-5  कांग्रेस की नवीता वर्मा(प्राप्त मत 263)को जनता ने चुनकर परिषद में भेजा है।

इसी प्रकार  वार्ड क्रमांक-6  कांग्रेस की बंदना जितेन्द्र खरे(प्राप्त मत 363), वार्ड क्रमांक-7 कांग्रेस प्रत्याशी पार्वती अशोक कुमार(प्राप्त मत 213), वार्ड क्रमांक-8 कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन(प्राप्त मत 311), वार्ड क्रमांक-9 कांग्रेस प्रत्याशी इंदर सिंह कुशवाह(प्राप्त मत 240), वार्ड क्रमांक-10 भाजपा प्रत्याशी नंदनी बंशकार(प्राप्त मत 314 )को विजय प्राप्त हुई है।

इसी तरह बाकीह बचे 5 वार्डो में वार्ड क्रमांक-11 निर्दलीय प्रत्याशी सरदार सिंह परिहार(प्राप्त मत 242), वार्ड क्रमांक-12 कांग्रेस प्रत्याशी रिजवाना(प्राप्त मत 317), वार्ड क्रमांक-13 कांग्रेस सज्जाद अली मुस्ताद अहमद(प्राप्त मत 312), वार्ड क्रमांक-14 कांग्रेस प्रत्याशी मोह मद यूनीस(प्राप्त मत 245) और वार्ड क्रमांक-15 में  कांग्रेस के रामरती राजेन्द्र प्रसाद पाण्डे 329 मत प्राप्त कर विजयी घोषित किए गए।