सुल्तानगढ़ पर पर्यटकों से हुई लूटपाट का मामला पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। गत माह सुल्तानगढ़ पर प्रतीक तिवारी पुत्र बेदेही शरण तिवारी निवासी कोटेश्वर ग्वालियर पिकनिक मनाने आये साथियोंं से अज्ञात बदमाशों द्वारा कट्टा व रिवाल्वरों का भय दिखाकर की गई लूट पाट का पुलिस में आज पर्दाफाश कर दिया है। बदमाशों द्वारा एक चांदी का ब्रेसलेट, एक कैमरा, 11 मोबाईल, तथा 12 हजार रूपए नगदी लूट लिये थे। जिसकी रिपोर्ट अपराध क्रमांक 120/14 धारा 392 ताहि. 11/13 अधिनियम के तह पंजीबद्ध किया गया है।

उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह तथा एसडीओपी एसकेएस तोमर के मार्ग निर्देशन में एक टीम द्वारा अज्ञात लूट का पर्दाफाश कर आरोपी दीपू उर्फ दिलीप पुत्र रणवीर सिंह राणा 19 वर्ष निवासी चिरली थाना पिछोर ग्वालियर, को 9.11.14 को गिर तार किया गया एवं उसके साथी, अजय उर्फ विक्की तोमर पुत्र बाबू सिंह तोमर उम्र 30 साल निवासी माधौनगर ग्वालियर, लोकेश उर्फ कपिल दांगी, पुत्र जमुना प्रसाद दांगी 22 वर्ष निवासी सेमरा कला भोपाल एवं दीपक उर्फ दीपेश उर्फ जय सिंह पुत्र गब्बर सिंह राणा 23 वर्ष निवासी चिरली थाना पिछोर जिला ग्वालियर, प्रदीप धाकड़ पुत्र रघुवीर धाकड़ उम्र 26  निवासी भानगढ़ को 9 नव बर को गिर तार कर अपराध में लूटा गया मसरूका, दो सोने की चैन लगभग 40 ग्राम, कीमत एक लाख रूपए, एक कैमरा, एक चांदी की ब्रेसलेट, लूटे गए 11 मोबाईल, जप्त किये गए हैं।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!