भक्तों ने मनाई गौष्टमी, गोपाल जी गौ शाला लुधावली में हुई पूजा अर्चना

शिवपुरी। लुधावली वार्ड क्रमांक 17 में स्थित गोपाल जी गौशाला में गौ अष्टमी को बड़ी धूमघाम से मनाई गई गौ-अष्टमी के बारे में भक्त राजू राय ने गौै माता की पूजा अर्चना कराते हुए कहा कि माँ के शरीर में तैतीस करोड़ देवताओं का वास होता हैं साथ ही वृन्दवान धाम से पधारे आचार्य भरत भार्गव एवं आचार्य नीरज मिश्रा द्वारा गौ-अष्टमी के उपलक्ष में गौ-माता का पूजन बड़े श्रृदा भाव से किया गया।
आचार्य भरत भार्गव ने भक्तों को जानकारी देते हुए कहा की कार्तिक मास शुक्लपक्ष की अष्टमी को गौ-अष्टमी के रूप में मनाया जाता है इस दिन गौ-माता की पूजन करने से नाना प्रकार के यश प्रतिष्ठा, धन मन की शांति की प्राप्ति होती है आचार्य ने कहा कि हर हिन्दू के घर में गाय होना चाहिये क्योंकि गौ सेवा ही सभी सेवाओं में श्रेष्ठ हैं इसका उल्लेख भगवत गीता में भी किया गया है। आज ही के दिन माँ यशोदा के भगवान श्रीकृष्ण और बलराम को तिलक करके गौ चराने की अनुमति दी इसलिए इस दिन को गौ अष्टमी के रूप में मनाते है इस कार्यक्रम में उपस्थित हमारे पाताली हनुमान मंदिर लुधावली के मंहत लक्ष्मण दास महाराज एवं सकैड़ों की तादात में भक्तगण उपस्थित थे।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!