बैंकों की हड़ताल से कामकाज हुआ ठप्प

शिवपुरी। देश भर के सरकारी बैंकों के कर्मचारी आज अपनी वेतनवृद्धि की मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल में शामिल हुए।

यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले जिले के सभी बैंक कर्मी भारतीय स्टेट बैंक गुरूद्वारा चौक पर उपस्थिति हुए हड़ताल में यूनाईटेड फोरम शिवपुरी के अध्यक्ष संजव वर्मा पेंशनर एसोसिएशन के जे.के.जैन एवं पी.डी.सिंघल, मध्यांचल ग्रामीण बैंक के अधिकारी  संघ के रामबाबू शर्मा एवं आर.के.माथुर, इलाहाबाद बैंक के राजेन्द्र शर्मा, पंजाब नेशनल बैंक के विपिन शर्मा, बैंक ऑफ इंडिया की श्रीमती शशि पंडित, भारतीय स्टेट बैंक के डी.पी.शर्मा आदि ने अपने संबोधन में आज की हड़ताल के कारण एवं उसकी रूपरेखा पर विचार व्यक्त किये।

उपस्थित बैंककर्मियों द्वारा प्रदर्शन कर विरोध भी व्यक्त किया गया व जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान बैंककर्मियों ने नेताओं द्वारा भारत सरकार पर बैंकों में बढ़ते बोझ पर चिंता व्यक्त की तथा जनता को बैंक बंद होने से हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त भी किया। इसके पश्चात आन्दोलनकर्मी मध्यांचल ग्रामीण बैंक के आर्य समाज रोड़ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर एकत्रित हुए और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। 

आज की इस हड़ताल में विभिन्न बैंकों के कर्मचारी जिनमें राकेश टंडन, विपिन शर्मा, हुकुमचंद सेन, महेश शाक्य, बी.के.शर्मा, एम.पी.व्यास, शंकर लाल बाथम, यश त्रिवेदी, बी.एल.चिड़ार, नागेश शर्मा, शिरिश बेलसरे, मानसिंह परिहार, पी.सी.जैन, विकास शर्मा, जगन सिंह, लोकेन्द्र चौहान, पी.के.गर्ग, शिवेश गुप्ता, विकास शर्मा, प्रणीर मुखर्जी, श्रीमती समता आलोक, केशव मेहता, श्रीमती दुर्गेश नंदनी श्रीवास्तव, कुं.शुभांगी, कुं.सोनम, कुं.भारती आदि ने उपस्थित होकर आन्दोलन को सफल बनाने में भाग लिया।