पुलिस की शरण में पहुंची दहेज पीड़िता

शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में कल पुलिस ने आरौन की रहने वाली एक विवाहित महिला की रिपोर्ट पर से उसके पति और सास के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है। उक्त आरोपी दहेज में 50 हजार रूपये मांगते थे और न देने पर आरोपियों ने बहू को दो माह पूर्व मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इस मामले में आरौन पुलिस ने शून्य पर कायमी कर मामले को बदरवास थाने स्थानांतरित किया। जिस पर बदरवास थाने में असल कायमी हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियंका पत्नी नरेश नामदेव उम्र 19 वर्ष निवासी कुंदौली आरौन का विवाह एक वर्ष पूर्व हुआ था। विवाह के बाद आरोपियों ने उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया और 50 हजार रूपये की मांग करने लगे। इसी बीच प्रियंका की मां का देहांत हो गया। जिस कारण वह आरोपियों की मांग पूरी नहीं कर सकी तो आरोपियों ने उसकी मारपीट कर उसे घर निकाल दिया तो वह अपने मामा जगदीश नामदेव के यहां जाकर रहने लगी। तब उसने आरोपियों की शिकायत करने के लिए अपने मामा से कहा तो जगदीश ने उसे यह कहकर रोक दिया कि वह उसके ससुराल वालों को समझाएगा, लेकिन आरोपियों ने उसके मामा की बात को भी नहीं माना और दहेज के लिए अड़े रहे। जिस पर प्रियंका ने आरौन थाने में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने शून्य पर कायमी कर मामले को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा दिया। जिस पर पुलिस अधीक्षक  ने बदरवास थाने  में असल कायमी करने के निर्देश दिए। निर्देशों के बाद बदरवास थाने में धारा 498 ए, 323, 504, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर दिया।