रोड एक्सीडेंट पंचायत सचिव की मौत, सरपंच घायल

शिवपुरी। बीती रात कोलारस थाना क्षेत्र में एक अज्ञात ट्रक ने बाइक पर सवार ग्राम पंचायत मोहरा के सरपंच और सचिव को कुचल डाला। जिससे सचिव ओमप्रकाश धाकड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सरपंच राजेश धाकड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच और सचिव होण्डा साइन मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 एफएफ 8657 पर सवार होकर बेरखेड़ी से कोलारस जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सचिव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि सरपंच घायल हो गया। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सरपंच चला रहा था। जबकि मृतक सचिव पीछे बैठा हुआ था। मृत सचिव का घर घटनास्थल से मात्र 100 मीटर दूर है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!