श्री सिद्ध सनातन पीठ पर कल होगा अन्नकूट

शिवपुरी। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री सिद्ध सनातन पीठ कत्था मिल के पीछे विशाल अन्नकूट का आयोजन आचार्य दिनेशचंद शास्त्री के सानिध्य में कल किया जाएगा।
अन्नकूट कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक चलेगा। आयोजनकर्ताओं ने अधिक से अधिक सं या में भक्तजनों से उपस्थित होकर अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

मां बीसभुजी दरबार में अन्नकूट 1 को
शिवपुरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयनगर छत्री रोड पर मां बीसभुजी दरबार में 1 नबंवर शनिवार को अन्नकूट महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। अन्नकूट महाप्रसादी ग्रहण करने के लिए मंदिर प्रबंधन सहित मंदिर से जुड़े भक्तों ने शहरवासियों से अधिक से अधिक सं या में पधारने की अपील की है। उक्त मंदिर पर प्रति शनिवार और मंगलवार को मां के दरबार का आयोजन भी किया जाता है। जहां डॉ. दिनेश श्रीवास्तव मां की कृपा से भक्तों की समस्याओं का समाधान करते हैं।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!