शिवपुरी। जिले के पिछोर के ग्राम सालोरा मझरा मोहनगढ़ में रहने वाले एक वृद्ध की खेत के पास स्थित तालाब में डूबने से बीती शाम मौत हो गई। मृतक मवेशी चराने के लिए खेत के पास स्थित जंगल में गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्राम सालोरा मझरा मोहनगढ़ में रहना वाला शिवदयाल(55) पुत्र बलदेव लोधी गुरूवार को दोपहर में मवेशी चराने के लिए पास के जंगल में गया हुआ था। जब वह शाम को वापस नहीं आया तो शिवदयाल का पुत्र उसे देखने के लिए जंगल की तरफ गया जहां तालाब किनारे पानी में उसका पिता शिवदयाल मृत हालत में पड़ा हुआ था। घटना की सूचना पुत्र ने परिजनो सहित ग्राम के लोगो को दी जिस पर से पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Social Plugin