करैरा नपं अध्यक्ष रजनी साहू पर फर्जी रजिष्ट्री का आरोप

शिवपुरी। करैरा नगर पंचायत करैरा की अध्यक्ष रजनी साहू के नेशनल हाईवे से लगी सिल्लारपुर ग्राम की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराए जाने का मामला उजागर हुआ है

इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष रजनी साहू ने अपने ही समाज के एक श स को उस जमीन की रजिस्ट्री करा दीए इस जमीन का वह पूर्व में ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी से मुआवजा ले चुकी थी

यह आरोप जमीन के खरीददार मुकेश साहू पुत्र श्यामलाल साहू और मनोज पुत्र श्यामलाल साहू ने लगाते हुए बताया कि रजनी साहू से उन्होंने सिल्लारपुर राई के पास 5 जनवरी 2007 को सर्वे नं 450 में से दो प्लॉट लिए थे 7 साल बीत गए लेकिन दोनों खरीददारों को अपने प्लॉट नहीं मिले इस बीच नपंण् अध्यक्ष लगातार प्लॉट दिलाए जाने का आश्वासन देतीं रही।ं

 फिर इसकी शिकायत उसने तहसीलदार से की पीडि़त खरीददारों का कहना है कि रजनी साहू ने नेशनल हाईवे वालों से इस जमीन का मुआवजा ले लिया तो फिर सर्वे नंण् 450 के प्लॉट की रजिस्ट्री उनको क्यों कराई जमीन के लिए दोनों पीडि़त पिछले 7 साल से भटक रहे हैंए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!