शिवपुरी। आमजन व पुलिस के बीच की दुरी कम करने तथा लोगो की उनके घर पहुंचकर समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य को लेकर पुलिस ग्रामीण क्षेंत्रो में जाकर शुक्रवार से अनवरत चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगी साथ ही उनका मौके पर ही निराकरण किया जाएगा।
एसपी डॉ महेन्द्र सिंह सिकरवार ने इस संबंध में गुरूवार को सिरसौद थाना परिसर में आयोजित हुई क्रॉइम बैठक में सभी थाना प्रभारियों सहित अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
शुक्रवार से पुलिस का चौपाल कार्यक्रम शुरू होगा। इस कार्यक्रम के तहत थाने से संबंधित जिस ग्राम में चौपाल का कार्यक्रम होगा वहां एक दिन पूर्व ही चौपाल की सूचना कर दी जाएगी। इस चौपाल में पीडि़त अपनी समस्याओं को पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के समक्ष रखेगा तथा उस समस्या का मौके पर ही निराकरण का पूरा प्रयास किया जाएगा।
इस अनूठी पहल से जहां पीडि़त को मौके पर ही न्याय मिलेगा वहीं पुलिस व आमजन के बीच में व्याप्त दूरी कम होगी। इस चौपाल का निरीक्षण कभी भी एसपी खुद करेंगे तथा चौपाल में लोगो को समय पर न्याय मिल पा रहा है इसकी मॉनीटरिंग करेंगे।