बैराढ में नगरीय चुनाव को लेकर कॉग्रेस की बैठक सम्पन्न

शिवपुरी। शिवपुरी के पोहरी तहसील के बैराढ कस्बे में पहली बार हो रहे नगरीय निकाय के चुनावो को करीब आने के कारण  ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी की बैठक वरिष्ठ कॉग्रसी राकेष गोयल के निवास पर स पन्न की गई।

ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष जीमल अन्सारी द्वारा वरिष्ठ जिला इकाई के मार्ग दर्शन में ली गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक 28.10.2014 शाम 5 बजे तक कांग्रेस प्रत्याशी के टिकिट हेतु आवेदन जमा किये जायेगें।

इसी क्रम में पर्यवेक्षक राजकुमार शर्मा, रामशंकर सिंह गुर्जर एवं राम रतन यादव द्वारा आवेदको से 28 तारीख को मुलाकात करेगें, एवं 29 तारीख  को समस्त कार्यवर्ताओं का स मेलन किया जावेगा।

इस बैठक में कांग्रेस के केशव सिंह तोमर, जमील अंसारी, एनपी शर्मा, सुरेश राठखेडा, राकेश गोयल, आर डी जाटव, रामपाल सिंह, विजय यादव, उमेश शर्मा, रमेश राठौर, राजू बाथम, उदय परिहार, प्रणव शुक्ला, बाईसराम शाक्य , मुशी जाटव, प्रभु यादव, विनीत मुडैलिया सहित कई कांगेेसी उपस्थित थे।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!