ग्वाल महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 2 को

शिवपुरी। अखिल भारतीय ग्वाल महासभा की नवीन राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन होने के बाद अब आगामी 02 नव बर को स्थानीय ग्वाल टोली हंसारी झांसी में प्रात: 9 बजे से शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन के साथ-साथ  ग्वाल समाज का नाम रोशन करने वाली मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रतिभा स मान समारोह, पहली बार ग्वाल समाज के युवक-यवुतियों का परिचय स मलन व ग्वाल महिमा पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम ाी होगा। वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में संपूर्ण देश भर के ग्वाल बन्धुओं को आमंत्रित किया गया है जो इस कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाऐंगें।

ग्वाल समाज के प्रवक्ता राजू ग्वाल ने बताया कि किसी भी समाज की प्रगति व उन्नति में शिक्षा व सामाजिक संगठन का महत्वपूर्ण योगदान होता है इसी उद्देश्य को लेकर अखिल भारतीय ग्वाल महासभा का गठन हुआ जिसके बैनर तले प्रतिवर्ष शिक्षा के क्षेत्र की प्रतिभाओं को स मानित किया गया। इसी क्रम में अब 7वां ग्वाल महासभा का स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा इसके लिए कार्यक्रम में समाज के मेधावी छात्र-छात्रा स मान, युवक-युवती परिचय स मेलन, ग्वाल महिमा पुस्तिका का विमोचन व सामाजिक संगठन को मजबूत बनाए रखने के लिए बनाई गई अ.भा.ग्वाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को सामाजिक जि मेदारियां व महासभा के उत्थाव व विकास के लिए शपथ दिलाई जाएगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल ग्वाल, मु य संयोजक आर.के.हांस इटारसी, यश कुछवाए राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ बिग्रेड सागर,उपाध्यक्ष शेरसिंह, कोषाध्यक्ष संतोष ग्वाल, प्रदेशाध्यक्ष उ.प्र. सूरज ग्वाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू ग्वाल, कार्यकारिणी सदस्य दुर्गा ग्वाल सहित अन्य टीम के पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल होंगें। 

कार्यक्रम में समाज की प्रतिभावान एडीपीओ बहिन सरस्वती ग्वाल घोसीपुरा शिवपुरी, के.जी.सुरा पूर्व खेल अधिकारी जालना महाराष्ट्र, किशोरी लाल पूर्व खेल अधिकारी अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राजस्थान केकड़ी, किशन ग्वाल उत्तराखण्ड, सुरेन्द्र ग्वाल डी.ई. कटनी रेलवे कार्यक्रम को सुशोभित करेंगें।  कार्यक्रम में समस्त ग्वाल बन्धुओं से अधिक से अधिक सं या में शामिल होने के लिए ग्वाल महासभा के अध्यक्ष रामकिशन, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर, सचिव लक्ष्मीनारायण, संजीव हिन्नवार, सुन्दर ग्वाला, मौनी पहलवान आदि सहित अन्य ग्वाल बन्धुओं ने अपील की है।