शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर पर रहने वाली एक महिला ने अपने पति की आदतों से तंग आकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़ता का पति प्रतिदिन शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचता था और अपनी पत्नी की मारपीट करता था।
जिससे व्यथित होकर पीडि़ता कल कोतवाली पहुंची और आरोपी के खिलाफ धारा 498 ए सहित 323 का प्रकरण दर्ज करा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमा रावत पत्नी मातादीन रातव उम्र 30 वर्ष निवासी हनुमान मंदिर के पास फतेहपुर पर अपने पति के साथ रहती है। उसका पति मातादीन आए दिन शराब पीकर घर में आता और उसकी बेबजह मारपीट करता। यह सिलसिला पिछले लंबे समय से चला आ रहा था। जिससे उमा बहुत ही प्रताडि़त थी और कल वह अपने पति की इन हरकतों से तंग आकर कोतवाली पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करा दी।
Social Plugin