शिवपुरी। सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के भानगढ़ पर स्थित प्रदीप होटल के पास विगत दिवस एक ट्रक और कंटेनर की भिडंत में कंटेनर के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक में बैठे दो लोग घायल हो गए।
घायलों सीधे इलाज के लिए चले जाने के कारण उनकी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 ए का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंटेनर क्रमांक एमपी 07 एचबी 0488 को चालक मथुरा प्रसाद पुत्र छदमीलाल जाटव उम्र 45 वर्ष निवासी थनरा दिनारा चलाकर ग्वालियर ले जा रहा था। उसी समय ग्वालियर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक क्रमांक जीए 18 एयू 9696 ने कंटेनर में टक्कर मार दी। जिससे कंटेनर का चालक मथुरा प्रसाद की कंटेनर में फंसकर मौत हो गई।
Social Plugin