नगरीय निकायों एवं पंचायत चुनावों के लिए सौंपी अधिकारियों को जवाबदारी

शिवपुरी। नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन संपादित कराये जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने अधिकारियों को जवाबदारी निर्धारित कर आवश्यक निर्देश दिए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशों में जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी जेड.यू.शेख को मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण एवं मतगणना प्रबंधन और सेन्स, पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था प्रबंधन की जवाबदारी सौंपी गई है।
अपर जिला दण्डाधिकारी दिनेश जैन को कानून व्यवस्था, रूटचार्ट एवं परिवहन प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता का क्रियान्वयन की जवाबदारी निर्धारित की गई है। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर को निर्वाचन सामग्री प्रबंधन, सामग्री प्रदाय एवं वापसी प्रबंधन तथा सां यकीय आंकड़ो का प्रबंधन की जवाबदारी, डिप्टी कलेक्टर मुकेश शर्मा को ई.व्ही.एम. के प्रबंधन, जिला कोषालय अधिकारी आर.एल.गोलिया को मतपत्रों का प्रबंधन, उपसंचालक जनसंपर्क अनूप सिंह भारतीय को मीडिया मैनेजमेंट एवं पेडन्यूज की जवाबदारी सौपी गई है। डी.पी.आई.पी. के जिला परियोजना प्रबंधक अरविंद भार्गव को क यूनिकेशन प्लान प्रबंधन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एन.आई.सी.) ए.के.भटनागर को आई.टी.प्रबंधन, जिला पेंशन अधिकारी जी.पी.शर्मा को विश्रीय प्रबंधन, आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक आई.यू.खांन को शिकायतों की मानीटरिंग की जवाबदारी सौंपी गई है। जबकि जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी भारत भूषण पाण्डे को नगरीय निकाय के मतदान केन्द्रों की व्यवस्था प्रबंधन की जवाबदारी सौंपी है।