शिवपुरी। झांसी-शिवपुरी रोड़ पर फोरलेन से पूर्व आज शाम एक बाइक फिसलने से उस पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे एबूलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों लोग शिवपुरी से सुरवाया जा रहे थे।
सुरवाया में रहने वाले अरविंद अवस्थी, गिरीश जैन व कल्याण यादव तीनों मित्र एक बाइक पर सवार होकर शिवपुरी से सुरवाया की तरफ आज शाम करीब 5 बजे जा रहे थे कि तभी फोरलेन से पूर्व सड़क पर अचानक से संतुलन बिगडऩे के कारण बाइक फिसल गई जिसके बाद तीनो लोग जमीन पर आ गिरे। इस घटना में तीनो को गंभीर चोटे आई है जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Social Plugin