शिवपुरी। जिले के दिनारा थाना क्षेंत्र के ग्राम छितीपुर में रहने वाले एक युवक कई दिनो से उसी गांव में रहने वाली एक युवती से मोहब्बत करता था इसी के चलते उसने उससे अपनी मोहब्बत का इजहार किया लेकिन युवती ने युवक का प्रस्ताव ठुकरा दिया जिस पर से खिन्न होकर युवक ने युवती के साथ अभ्रदता कर दी। घटना के बाद पीडि़ता ने परिजनो को मामले की जानकारी दी जिसके बाद थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई गई हैं।
ग्राम छितीपुर में रहने वाला शिव्म गुप्ता अपने पड़ौस में रहने वाली एक युवती से कई दिनो से मोहब्बत करता था। इस बीच शिव्म ने शनिवार को युवती के समक्ष अपने प्यार का प्रस्ताव रखा। जिस पर युवती शिव्म पर भड़क गई और उसके प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया। वहीं जब शिव्म ने आवेश में आकर युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी और मौके से भाग गया। घटना के बाद पीडि़त युवती अपने घर पहुंची जहां उसने परिजनो को युवक द्वारा उसके साथ किए गए कृत्य के बारे में जानकारी दी। परिजनो ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए युवती को थाने ले जाकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया जिस पर से पुलिस ने आरोपी शिव्म के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर उसकी गिर तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
नाबालिग के साथ तीन युवकों ने की अभ्रदता
छितीपुर गांव में ही 5 सित बर को तीन युवको मनोज, भूरा व जितेन्द्र जाटव ने मिलकर एक नाबालिग लड़की के साथ रात के समय छेड़छाड़ कर दी। लड़की ने जब शोर मचाया तो तीनों युवक मौके से भाग खड़े हुए। बाद में पीडि़ता ने अपने परिजनो के साथ थाने जाकर तीनों के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई जिस पर से पुलिस ने तीनों के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।