शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना पुलिस ने ग्राम गूगरी में रहने वाली एक महिला की शिकायत पर उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करने पर उसके पति, जेठ व सास के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला दर्ज किया हैं। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी मिलकर महिला को शादी के कुछ दिन बाद से ही परेशान कर मारपीट करने में लगे हुए थें।
ग्राम गूगरी में रहने वाली महिला रोशनी परिहार ने बीते रोज पुलिस थाने में दहेज प्रताडऩा की शिकायत दर्ज कराई हैं। शिकायत में पीडि़ता ने बताया हैं कि उसका पति मलखान, जेठ प्रहलाद व सास नन्नी बाई उसे शादी के बाद से ही दहेज में नकद रूपए व बाइक लाने के लिए परेशान कर उसके साथ मारपीट करते हैं। महिला के पिता ने कई बार ससुराल पक्ष के लोगो को समझाया लेकिन आरोपीगणों ने उनकी एक बात नहीं मानीं और आखिर में महिला को मजबूर होकर तीनों की शिकायत पुलिस थाने में करनी पड़ी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।