शिवपुरी। जिले के पोहरी अनुविभाग के ग्राम मारोरा अहीर में रहने वाली एक बालिका की आज सुबह एक अज्ञात कार की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ग्राम मारोरा अहीर में रहने वाली संजना पुत्री नंदू कुशवाह (7) आज रविवार सुबह अपने गांव में ही मौजूद सड़क को पार कर रही थी कि तभी एक अज्ञात कार चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए संजना में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में संजना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया वहीं परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।