बदरवास। शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक एम एस शिकरवार के निर्देश पर बदरवास की कमान अब तिमेश कुमार छारी संभालगें। शिवपुरी जिले के बदरवास थाने के प्रभारी एम के गौतम को पुलिस अधीक्षक ने लाईन में अटेच कर दिया है ।
अब उनके स्थान पर बदरवास थाने की कमान तिमेश कुमार छारी को सौंपी है। तिमेश छारी ने पत्रकार बार्ता मे बताया की की बदरवास क्षेत्र में बड़ते क्राईम पर सीघ्र अति सीघ्र अंकुश लगाया जायेगाए हम हमेशा जनता के मत मे कार्य करेंगे ।
Social Plugin