सफाई कर्मचारी काम पर नहीं लौटे तो होंगे बर्खास्त: सीएमओ रावत

शिवपुरी। तीन दिन पहले सीवर के टेंक की सफाई करने उतरे दो सफाईकर्मियों की मौत के बाद  हडताल पर जाने वाले सफाईकर्मीयो को  नगरपालिका अधिकारी अशोक रावत ने अल्टीमेटम दिया है कि यदि वह शीघ्र काम पर नहीं लौटे तो उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।

इस बाबत् नगरपालिका ने शहरभर में ऐलान करा दिया है तथा सफाई कर्मचारियों को तत्काल काम पर लौटने के लिए कहा है। विदित हो कि सफाई कर्मचारी तीन दिन पहले बिना नगरपालिका प्रशासन से परामर्श किए अवकाश पर चले गए थे और उन्होंने प्रेस बयान जारी कर कहा था कि दो मृत सफाईकर्मियों की तेरहवी तक वह सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!