शिवपुरी। मप्र की भाजपा सरकार ने जो भ्रष्टाचार किया है उसे समय-समय पर कांग्रेस पार्टी द्वारा उजागर किया गया लेकिन अब कांग्रेस जन जनता के साथ जनता की लड़ाई लड़ेगी, इसके लिए सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय में अब जन समस्याऐं सुनी जाऐंगी, श्री सिंधिया की करोड़ों की योजनाऐं जिन्हें भाजपा अपनी बताकर श्रेय लूट रही है उसका खुलासा किया जाएगा और ज्यादा हुआ तो आन्दोलन भी होगा, इसके लिए सभी कांग्रेसजन एकजुट है और हम मिलकर कांग्रेस पार्टी को एक सशक्त पार्टी बनाकर जनहित के मुद्दों को उठाऐंगें और उनके निराकरण के लिए प्रयास भी करेंगें,
इसमें हमारे जिले की तीनों विधायकगण रामसिंह यादव, शकुुन्तला खटीक व केपी सिंह का भी सहयोग मिलेगा जो समय-समय पर सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय आकर यहां समस्याओं से रूबरू होंगें और उचित दिशा निर्देश व आन्दोलन की रूपरेखा तय करेंगें। यह कहना था कांग्रेस पार्टी के मोहन सिंह राठौड़ का जो स्थानीय सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय में अब जनसमस्याऐं सुनने का स्थान बताकर यहां प्रभारी की हैसियत से पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अनेक कांग्रेसजन भी मौजूद थे।
श्री राठौड़ के साथ करैरा विधायक शकुन्तला खटीक भी मौजूद रही जिन्होने मीडिया के सवालों को सामान्य सवाल कहकर पूछने की बात कही। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए श्री राठौड़ ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते है जिनके प्रयासों से शिवपुरी में सीवर लाईन, मड़ीखेड़ा पेयजल योजना, मेडीकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटैक्नीक कॉलेज, ग्वालियर देवास फोरल, 300 बिस्तर अस्पताल आदि जैसी बड़ी-बड़ी योजनाऐं जिले को दी है जिनके क्रियान्वयन के लिए अब कांग्रेसजन एकत्रित होकर कार्य करेंगें। सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय में जनता की समस्याओं केा सुना जाएगा और उनके उचित निराकरण की कार्यवाही भी की जाएगी। प्रात: 10:30बजे से सायं 5:30 बजे तक कार्यालय जनता के लिए खुला रहेगा।
...और बच गया राकेश जैन का शहर अध्यक्ष कार्यकाल
प्रेसवार्ता में जब पत्रकारों ने बेमन से थोपे जा रहे पदीय दायित्व को लेकर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश जैन आमोल द्वारा श्री सिंधिया की शहर में हुई हार से आहत होकर पद छोडऩे की बात कही तो, इस सवाल का जबाब स्वयं राकेश जैन ने दिया,उन्होने कहा कि श्री सिंधिया की हार के लिए शहर कांग्रेस की तरफ से हमारी कोई कमी रही होगी इसके लिए हम स्वयं जि मेदार है और पद पर रहने का हमें अधिकार नहीं है। इसी बीच मोहन सिंह राठौड़ ने कहा कि किस को पद पर रहना और किस को नहीं इसका फैसला स्वयं श्री सिंधिया करेंगें और तब तक के लिए जो जिलाध्यक्ष जहां है वहां रहेंगें। जिसमें जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव, शहर कांग्रेस पर राकेश जैन आमोल, ब्लॉक कांग्रेस पर भरत सिंह रावत रहेंगें।
निकाय चुनावों की आहट से एकजुटता का संदेश दिया कांग्रेसियों ने
ऐसा प्रतीत होता है जैसे आज वीरान पड़े सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय में नई जान आ गई हो। क्योंकि यहां जिले भर को अधिकांशत: वरिष्ठ कांग्रेसजनों की मौजूदगी से ऐसा प्रतीत नजर आया जैसे अब नगरीय निकाय निकट है और कांग्रेसजन नपाध्यक्ष के आरक्षण का फैसला होते ही एकजुट होकर कांग्रेस की सीट हासिल करना चाह रहे होंगें। इस अवसर पर पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला, गणेश गौतम, पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, जगदीश वर्मा, रामकुमार यादव, रामकुमार शर्मा, किसान नेता हरवीर रघुवंशी, सेवादल से मुन्ना लाल कुशवाह, अब्दुल रफीक खान अप्पल, संजय सांखला, सफदर बेग मिर्जा, रामङ्क्षसह यादव पार्षद, संजय गुप्ता, प्रदीप शर्मा, अन्नी शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश जैन आमोल, पूर्व अध्यक्ष राकेश गुप्ता, चन्द्रभान सिंह यादव, रामजी लाल कुशवाह, राजेन्द्र शिवहरे, मुकेश जैन, रवि कुलश्रेष्ठ, अजय गुप्ता, योगेश करारे, विजय शर्मा, सुरेश रांठखेड़ा, प्रधु न वर्मा, युवक कांग्रेस से आकाश शर्मा आदि सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।