मप्र कर्मचारी संघ आज सौपेगा ज्ञापन

शिवपुरी। कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आज जिलाधीश को ज्ञापन सौपेगा। जिसमें कर्मचारियों के निल बन को वापस लिया जाए। सहायक शिक्षक से शिक्षक पद पर पदोन्नत प्रतिक्रिया प्रारंभ करने संबंधी वरिष्ठ कार्यालय द्वारा दिये गए मार्गदर्शन के अनुसार किया जाए।
अध्यापक संवर्ग की पदोन्न संबंधी अंतिम सूची एवं रिक्त पदों की जानकारी विभागीय पोर्टल पर अविल ब अपलोड की जाए। यह मांग रखी मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा पिपलौदा ने जिन्होने अपने निवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन संबंधी जानकारी दी। ज्ञापन में और भी मांगें है जिनमें सहायक शिक्षकों को शिक्षक व शिक्षकों को प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नत किया जाए। अनेक शिक्षकों को छठवे वेतन मान की ऐरियर राशि शीघ्र भुगतान कराई जाए। महिला बाल विकास के अधीन कार्यरत पर्यवेक्षकों की जिला महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा अनाधिकृत रूप से एक माह का वेतन रोकने संबंधी निर्देश निरस्त किये जाएं। छठवे वेतनमान पर्यवेक्षकों एवं  कर्मचारियों की क्रमोन्नति एवं समय मान के साथ दो किस्तों में भुगतान कराया जाए। पत्रकार वर्ता को जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा, प्रांतीय महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा जॉली, एवं जिला संगठक चन्द्रशेखर शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।