शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर में विगत दिवस तीन अज्ञात चोरों ने चोरी की नियत से निर्माणाधीन मकान में प्रवेश किया, लेकिन उक्त चोर चोरी करने में असफल रहे तो वहां सो रहे दो युवकों की जमकर मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत पीडि़त युवक ने कोतवाली में की। पुलिस ने तीन अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 458 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र बरदीन सिंह बेडिया निवासी नीलगर चौराहा 3 सितंबर को फतेहपुर कोठी नंबर 31 के पास अपनी बुआ के लड़के विजय के निर्माणाधीन मकान पर गया हुआ था जहां विजय और राहुल रात्रि के समय ऊपर बने एक कमरे में सो रहे थे। तभी अर्धरात्रि में तीन अज्ञात चोर दीवार फलांगकर चोरी करने के उक्त मकान में प्रवेश कर गए। जहां चोरों की आहट पाकर राहुल और विजय जाग गए तो बदमाश के मंसूबों पर पानी फिर गया। जिससे खिसियाए उक्त तीनों चोरों ने विजय और राहुल की हॉकियों से मारपीट कर दी और वहां से भाग गए।