शिवपुरी। शिवहरे समाज द्वारा स्थापित की गई कुल प्रवर्तक भगवान सहस्त्रबाहू अर्जुन की प्रतिमा का अनावरण और चौराहे का उद्घाटन कार्यक्रम 8 सित बर अनंत चौदस को किया जाएगा। जिसकी तैयारियां समाज के लोगों ने शुरू कर दी हैं।
शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरपालिका द्वारा हंस बिल्डिंग चौराहे को भगवान सहस्त्रबाहू अर्जुन चौराहे के नाम समाज की मांग पर परिषद में स्वीकृत किया था। इसके बाद समाजबंधुओं ने उक्त चौराहे पर भगवान सहस्त्रबाहू की विशाल प्रतिमा स्थापित की और समाजबंधुओं के सहयोग से भव्य चौराहे का निर्माण किया। जिसका उद्घाटन 8 सित बर को किया जाना समाज की बैठक में प्रस्तावित किया गया है। चौराहे उद्घाटन के साथ-साथ उक्त प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा। जहां कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया जाएगा। 8 सितंबर को होने वाले अनावरण कार्यक्रम में समाजबंधुओं से अधिक से अधिक सं या में उपस्थित होने की अपील की है।