शिवपुरी। मध्य क्षेत्रीय ब्राह्मण सभा के प्रदेशाध्यक्ष रामसेवक राजोरिया ने ग्वालियर निवास पर आयोजित बैठक में सर्वस मति से रामकुमार भार्गव को गुना, अशोकनगर व श्योपुर का प्रभारी मनोनीत किया है।
इस अवसर पर श्री भार्गव ने तीनों जिलों में ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया। बैठक में हरिओम शर्मा, पद्म नारायण शर्मा, देवेन्द्र मोरिया उपस्थित थे। रामकुमार भार्गव को तीन जिलों का प्रभार मिलने से उनके इष्ठ मित्रों और समाजबंधुओं ने बधाईयां दी हैं।