शिवपुरी। जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के ग्राम मोह मदपुर में रात्रि के समय एक युवती गीता आदिवासी पुुत्री मुंशी आदिवासी की करंट लगने से मौत हो गई।
उक्त युवती ग्राम बरई पनिहार की रहने वाली थी और वह अपनी बड़ी बहन के यहां मोह मदपुर आई हुई थी। जहां यह हादसा घटित हो गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
Social Plugin