शिवपुरी। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा आज बड़े उत्साह व उल्लास के साथ अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके लिए समाज द्वारा विशेष तैयारियां की गई है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे प्रधान संयोजक राकेश गर्ग टिल्लू, समाज के अध्यक्ष अनूप गोयल, सह प्रधान संयोजक चौधरी रीतेश जैन, सांस्कृतिक संयोजक सुदर्शन प्रधान व चल समारोह संयोजक सुनील गर्ग (मामू), सोनू गोयल, धर्मेन्द्र जैन आदि के अथक प्रयासों से भव्य रूप से अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। अग्रसेन जयंती के अवसर पर प्रात: 6 बजे मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला से जहां प्रभातफेरी निकाली जाएगी तो वहीं दूसरी ओर देर शाम 6 बजे से महाराजा अग्रसेन जी का चल समारोह(शोभायात्रा) निकाली जाएगी।
यह प्रभातफेरी व शोभा यात्रा मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर ए.बी.रोड़, माधवचौक चौराहा, सदर बाजार, कस्टमगेट, आर्य समाज रोड़, न्यू ब्लॉक चौराहा, भैंरो बाबा मंदिर, धर्मशाला रोड़ होते हुए वापिस मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर आगमन उपरांत आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी र्काक्रम भी होगा जो सभी शिवपुरीवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगी। स ाी अग्रवाल बन्धुओं से प्रभात फेरी एवं चल समारोह में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया गया है।
Social Plugin