शिवपुरी। जिला अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक डॉ. पीडी गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ गोविंदसिंह से झंडा गांव से आए एक पेशेंट के इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर तू.तूए मैं.मैं हो गई थी।
जिसके बाद डॉ.गोविंदसिंह ने स्वास्थ्य आयुक्त से लेकर प्रमुख सचिव तक पत्र लिखकर शिकायत की थी करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डॉ.पीडी गुप्ता को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
इधर जिला अस्पताल में सिविल सर्जन ने सभी डॉक्टरों को एक नोटिस जारी कर इलाज में अतिरिक्त संवेदनशीलता बरतने एवं प्रोटोकॉल के तहत कर्तव्यों का निर्वाह करने के नोटिस जारी कर दिए हैं।
Social Plugin