सूअरों का शूटआउट व दो युवकों की मौत के बाद बाल्मिक समाज की महापंचायत 5 को

शिवपुरी। शहर में चल रहे सूअर शूट आउट अभियान और बाल्मिक समाज के दो सफाईकर्मियों की मौत के मामले में बाल्मिक समाज द्वारा दो दिवसीय महापंचायत का आयोजन 5 अक्टूबर से प्रारंभ किया जा रहा है।  जिसमें देशभर से बाल्मिक समाज के लोग शिवपुरी आएंगे।

बाल्मिक समाज के कमलकिशोर कोडे ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उक्त महापंचायत के आयोजन का उद्देश्य शिवपुरी में चल रही सफाईकर्मियों की हड़ताल के समर्थन एवं देशभर में समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने सहित शहर में हाल ही में प्रारंभ किए गए सूअर शूट आउट अभियान का विरोध करना है। साथ ही समाज के मृत दो युवकों को न्याय दिलाना है। महापंचायत 5 और 6 अक्टूबर की आयोजित की जाएगी। जिसमें समाजबंधुओं की उपस्थिति की अपील की गई है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!