बदरवास में धूमधाम से मनाया जा रहा है नवरात्र महोत्सव

बदरवास। नवरात्रा महोत्सव के तहत कस्बे भर मे करीब दो दर्जन स्थानो पर माता रानी का दरबार सजाया गया है। माता के दरबारों में भजन कीर्तन आती सांस्क्रतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।

बदरवास के गढ़ी स्थित माँ भुवनेश्वरी मंदिर पर मा का भव्य कार्यक्रम हर बर्ष की भांती इस बर्ष भी बडे? ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है समिति के तरंग अग्रवाल ;चिक्कीद्ध ने बताया की माँ भुवनेश्वरी नवदुर्गा समिति दृ।रा हर बर्ष की तरह इस बर्ष नवदुर्गा उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है जहाँ रोज मा की आर्ती के  साथ कई सांस्क्रतिक कार्यक्र्म आयोजित किय जाते हैं उन्होने बताया की माँ के इन नो दिनो मे इस मंदिर पर माँ की अशीम क्रपा भक्तों पर रहती है।

 इस मंदिर पर कस्बे सहित आस पास के ग्रामीण जन भी माँ के दर्शन के लिय  बडी सं या मे उपस्थित होते हैं । समिति दृ।रा मंदिर पर निर्माण कार्य चलते रहते है इस समय पूरे मंदिर  को काँच से जडा जा रहा है। रात्री के समय बाहर से आये कला करों दृ।रा मनमोहक झांकियां दिखलाई जा रही है हो की लोगो का आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।