ncvt iti etah UP ने शिवपुरी के छात्रों को चूना लगाया

शिवपुरी। शहर के रेडिएंट कॉलेज में आईटीआई कर रहे चार छात्रों ने राज्य की जगह राष्ट्रीय डिप्लोमा करने के लिए एक शिक्षक से राय मांगी तो उन्होंने उत्तरप्रदेश के एक कॉलेज का नाम बता दिया। यूपी के कॉलेज प्राचार्य ने शिवपुरी आकर छात्रों से प्रवेश के नाम पर 10 व 9 हजार रुपए की राशि वसूल कर चला गया। अब राशि वापस करने की बजाय वो छात्रों को धमकी दे रहा है।

सहमे छात्रों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। खनियांधाना के ग्राम पोठयाई में रहने वाले सुंदरम पांडेय, धर्मवीर यादव, सोनू कोली, शुभम यादव एवं अरुण चौहान, ने बताया कि हम रेडिएंट कॉलेज से एससीवीटी ट्रेड इलेक्ट्रिशियन कर रहे हैं। इसी कॉलेज में पढ़ाने वाले भगवत ओझा ने हमें बताया कि एनसीवीटी आईटीआई को अधिक प्राथमिकता है। उसका कॉलेज एटा उप्र में है। आप वहां से यह कोर्स कर लो।

बीते 14 सितंबर 2013 को देहली होटल में रुके एटा कॉलेज के प्राचार्य धर्मवीर यादव से पैसा लेकर चले गए। बाद में जब एडमिशन नहीं हुआ तो छात्र पैसा मांगने एटा गए तो वो धमकी देकर बोला कि हमारे पास पैसा नहीं है। यदि ज्यादा बोलोगे तो काटकर नहर में फेंक देंगे। छात्र डरकर वहां से भाग आए। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!