शिवपुरी। समाजसेवी संस्था महावीर इंटरनेशनल की मासिक बैठक में इं. जीसी जैन को सर्वसम्मति से आगामी दो वर्ष के लिए अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर संस्था के अधिकतर सदस्य व सदस्याएं उपस्थित रहे।
महावीर इंटरनेशनल की विगत शाम व्हाइट हाउस फिजीकल रोड पर हुई बैठक में सर्वप्रथम महावीर स्तुति के साथ दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात पूर्व अध्यक्ष गिरनारीलाल जैन द्वारा विगत दो वर्षों में संस्था के द्वारा किये गये सेवा कार्यों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया।
तत्पश्चात नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया के तहत इं. जीसी जैन को सर्वस मति से अध्यक्ष चुन लिया गया। इस मौके पर गिरनारीलाल जैन डॉ. एमके बांझल, एनके जैन, विजय निराला, पवन जैन, हरिओम जैन, संजय जैन, योगेन्द्र जैन, प्रीति जैन, उर्मिला जैन, नीति जैन आदि सदस्य मौजूद थे।