आंगनवाड़ी केन्द्र संचालन में लापरवाही 8 के विरूद्ध कार्रवाई

शिवपुरी। आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन और पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही करने वाले कोलारस और बदरवास विकासखण्ड के 8 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और पर्यवेक्षक के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।

कलेक्टर राजीव दुबे के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी उपासना राय द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना कोलारस अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र पडोरा सड़क, वार्ड क्रमांक 9, वार्ड क्रमांक 15, वार्ड क्रमांक 1बी का औचक निरीक्षण किए जाने पर वार्ड क्रमांक 15 पर पदस्थ सहायिका श्रीमती शशि जाट द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र पर साफ-सफाई नहीं रखने एवं कार्य नहीं करने पर पद से पृथक करने एवं कार्यकर्ता श्रीमती शहनाज वानो का सात दिन का वेतन काटने, आंगनवाड़ी केन्द्र पड़ोरा सड़क पर पदस्थ कार्यकर्ता श्रीमती मिथलेश श्रीवास्तव का एक माह का वेतन रोकते हुए सेवा समाप्ति की अंतिम चेतावनी दी गई तथा सहायिका श्रीमती भग्गो बाई को पद से पृथक किया गया, पर्यवेक्षक श्रीमती अनीता राजपूत द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रो के पर्यवेक्षण में कमी एवं कर्तव्य के प्रति अरूचि प्रदर्शित करने पर सेक्टर का प्रभार हटाकर अन्य पर्यवेक्षक को प्रभार सौंपा गया।            

इसी प्रकार एकीकृत बाल विकास परियोजना बदरवास अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र तिलातिली एवं वार्ड क्रमांक 12 का औचक निरीक्षण कर पदस्थ कार्यकर्ता श्रीमती ममता यादव एवं सहायिका सुमित्रा यादव का सात-सात दिन का वेतन काटा गया एवं पर्यवेक्षक श्रीमती सुभती अग्रवाल 4 अगस्त से 26 अगस्त 2014 तक उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं होने पर स्पष्ट हुआ कि संबंधित पर्यवेक्षक द्वारा किसी भी प्रकार का शासकीय कार्य स पादित नहीं किए जाने पर उक्त अवधि का वेतन काटे जाने का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।  

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!